मंगलवार, 23 मार्च 2010

उदासी

मै  उदास  हूँ,
अकेली हूँ, बिल्कुल अकेली
कोई नहीं है मेरे पास
सोचती हूँ मै ही बस अकेली
नहीं,शायद नहीं
यह जो दोपहर है, तपती दोपहर
वह भी तो है अकेली,
बिल्कुल मेरी तरह.......
कितनी ही समानताये है
मुझमे और दोपहर में
दोनों ही जल रही है........
तप रही है .......
मै भी तो जल रही हूँ
अपनी इच्छाओ और भावनाओ में ......
इच्छाए जो जीने नहीं देती
भावनाए जो अपने होने का अहसास कराती है ,
दोपहर को है शाम का इंतजार
मुझे भी तो है इंतजार
उस क्षण का जब
कोई हलचल नहीं होगी ,
मै शांत,बिल्कुल शांत ......
भावनारहित, इच्छारहित,
शायद मुक्त,बिल्कुल मुक्त
कोई बंधन नहीं है .......
उस क्षण की प्रतीक्षा में ......

6 टिप्‍पणियां:

संजय भास्‍कर ने कहा…

बिल्कुल मेरी तरह.......
कितनी ही समानताये है
मुझमे और दोपहर में
दोनों ही जल रही है......

हर शब्‍द में गहराई, बहुत ही बेहतरीन प्रस्‍तुति ।

Dev ने कहा…

वाह !!....जवाब नहीं इस गंभीर रचना का बहुत खूब ...

Dinbandhu Vats ने कहा…

भावपूर्ण है आपकी रचना . बहुत अच्छा

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ ने कहा…

Dopahar ko hai shaam ka intezaar!
Gahan tatha sundar, sath-sath!
Man na padega!
Achook!

Unknown ने कहा…

शब्दों का अदभुत संकलन ,,बहुत सुन्दर कविता

विकास पाण्डेय
www.vicharokadarpan.blogspot.com

kunwarji's ने कहा…

bahoot khoob


kunwar ji,