सरकार की योजनाओ का
विषय है आम आदमी
अर्थशास्त्रियो के अध्ययन का
विषय है आम आदमी
बजट में चर्चा का विषय
है आम आदमी
धरनों,रैलियों और प्रदर्शनों में
जूझता है आम आदमी
नेताओ के भाषण का सार
है आम आदमी
मीडिया में विवाद का केंद्र बिंदु
है आम आदमी
महानगरो,शहरो,कस्बो में
है आम आदमी
चारो तरफ है आम आदमी
लेकिन आम आदमी है कौन ?
कैसा है वो ?
कोई चेहरा,कोई शक्ल,कोई आवाज
पता नहीं ?
शायद वह जो खास से अलग है
खोज रही हूँ मै उसे .........
अंधाधुंध आधुनिकता और वैश्वीकरण
के दौर में ......
जो शायद किसी मोड़ पर मिल जाए
वह आम आदमी .........
5 टिप्पणियां:
गज़ब ,,बहुत अच्छी अभिव्यक्ति ,,,,इसी आम आदमी के बहाने तो सब अपना अपना प्लेटफोर्म तैयार कर रहे हैं,,,,इसी बहती गंगा में हाथ धो रहे हैं सच पूछिए तो ये आम आदमी के बहाने से राजनीति में बहुत आम खाए हैं ,
विकास पाण्डेय
www.vicharokadarpan.blogspot.com
बहुत बढ़िया .......आम आदमी एक मोहरा है जिसका प्रयोग करके .......सारे काम किये जाते है .
बहुत बढ़िया....
अब आम तो आम ही है जी,
उसका रखवाला तो राम ही है जी,
कुंवर जी,
कुंवर जी,
बहुत बढ़िया .......आम आदमी एक मोहरा है
bahut achcha likha hai. Plz apni is pratibha ko blog tak he simit mat rakhna.
एक टिप्पणी भेजें