मौसम ने यह कैसी करामात दिखाई है ,
इतनी भयंकर ठण्ड जो आई है ,
रजाई ,स्वेटर और शाल की बहार आई है ,
चाय , काफी और पराठो ने रसोई में जगह बनाई है ,
नहाने और पानी से हुई जो लड़ाई है ,
ईश्वर ने गरीबो पर यह कैसे कहर बरसाई है,
ठंडी ने उनकी जिन्दगी नरक बनाई है ,
पेट तो ख़ाली था ही मौत भी सामने जो आई है ,
हाय रे बेबसी जो अपनी मुझे समझ आई है ,
चाह करके भी कुछ न कर सकी ऐसी मज़बूरी आई है ,
काश कुछ कर सकती ऐसा मै सौभाग्य मै पाऊ
उनकी परेशानिया कुछ कम हो इससे मै धन्य हो जाऊ.
un
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें